हाल ही में अभिनेता ऋतिक रौशन अपनी पत्नी सुजैन रौशन से तलाक के कारण चर्चा में आए थे. इस साल ऋतिक के साथ सुजैन नहीं थीं तो ऋतिक ने वैलेंटाइन डे कुछ अगल तरीके से मनाया.रितिक ने सुजैन के साथ तो नहीं लेकिन अपने बच्चों के साथ ये दिन सेलेब्रेट किया. इस खास दिन के लिए रितिक शूटिंग छोड़ मुंबई आए. वो कहते हैं न कि प्यार के कई स्वरुप होते हैं. कोई भी रिश्ता हो बस प्यार होना चाहिए.
सुजैन रितिक से अलग रहती हैं, लेकिन बच्चों के लिए रितिक का प्यार कम नहीं हुआ. इसलिए इतने खास मौके पर रितिक उनके ही साथ थे.