बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने उन अफवाहों को सिरे से नकार दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि उनके और सलमान खान के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे.इसके पूर्व सोनाक्षी ने सलमान के साथ किक में भी काम करने से इंकार कर दिया था और चर्चा हो रही थी कि इस बात से सलमान खान बेहद नाराज है.
सोनाक्षी सिन्हा ने इस बात का खंडन किया है. सोनाक्षी सिन्हा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइटीटर पर लिखा, दोस्तों आप मिस मालिनी टाइप गॉसिप पर विश्वास नहीं करे और उसे गंभीरता से नहीं ले. सब कुछ ठीक है. चिंता नहीं करे.
उल्लेखनीय है सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म ‘दबंग’ से की थी. अरबाज खान के बैनर तले बनी इस फिल्म में सोनाक्षी के अपोजिट सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी. इसके बाद सोनाक्षी ने सलमान के साथ ‘दबंग 2’ में भी काम किया.