बॉलीवुड में अपने अभिनय की छाप छोड़ने के बाद अब विद्या बालन मराठी फिल्मों की तरफ रुख करने वाली हैं.चर्चा है कि विद्या बालन को एक मराठी फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आयी है और वह उस फिल्म में काम कर सकती है.
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड के सितारे इन दिनों मराठी फिल्मों की ओर भी रुख कर रहे है. रितेश देशमुख और अक्षय कुमार मराठी फिल्मों का निर्माण कर चुके है. वहीं अब शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपर सितारे भी मराठी फिल्मों का निर्माण करना चाहते है.