मुंबई: फिल्मकार फराह खान ‘हैपी न्यू ईयर’ फिल्म के एक गाने में शाहरुख खान के लिए ऐसे खास डांस स्टेप तैयार कर रही हैं जो एक पैर पर किए जाएंगे, शाहरुख खान का पिछले महीने फिल्म की शूटिंग के दौरान एक पैर घायल हो गया था.
49 वर्षीय नृत्य निर्देशक और फिल्म निर्देशक फराह ने ट्विटर पर पोस्ट किया,‘‘ आज का दिन शानदार है. ‘हैपी न्यू ईयर’ के एक गाने की शूटिंग की आज शुरआत हो रही है.. शाहरुख के लिए एक पैर से किए जाने वाले स्टेप तैयार किए जाएंगे। यह एक नए ट्रेंड की शुरआत हो सकती है.’’ इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह भी अहम किरदार निभाएंगे। फिल्म के इस दिवाली पर रिलीज होने की उम्मीद है.