मेलबर्न : मेलबर्न में भारतीय फिल्मोत्सव(आईएफएफएम )इस वर्ष एक मई से आरंभ होगा जिसकी ब्रांड एम्बेसेडर विद्या बालन होंगी.इनोवेशन, सर्विसेज और स्माल बिजनेस मंत्री लूसी अशर ने कहा, ‘‘सरकार विक्टोरिया और भारत के स्क्रीन उद्योग के बीच संबंधों को मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्ध है और आईएफएफएम दो संस्कृतियों को एक साथ लाने का शानदार […]
मेलबर्न : मेलबर्न में भारतीय फिल्मोत्सव(आईएफएफएम )इस वर्ष एक मई से आरंभ होगा जिसकी ब्रांड एम्बेसेडर विद्या बालन होंगी.इनोवेशन, सर्विसेज और स्माल बिजनेस मंत्री लूसी अशर ने कहा, ‘‘सरकार विक्टोरिया और भारत के स्क्रीन उद्योग के बीच संबंधों को मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्ध है और आईएफएफएम दो संस्कृतियों को एक साथ लाने का शानदार तरीका है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझेइस बात की विशेष खुशी है कि विद्या बालन इस वर्ष उत्सव की एंबेसेडर के तौर पर यहां आएंगी और मार्च में इसका आधिकारिक उद्घाटन करेंगी.’’ अशर ने कहा, ‘‘ इस वर्ष पहली बार उत्सव में पांच अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाएंगे. ये पुरस्कार हैं: बेस्ट परफार्मेंस अवार्ड, बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड, बेस्ट फिल्म अवार्ड, बेस्ट इंडी फिल्म अवार्ड और आडियंस अवार्ड.’’