मुंबई : खिलाड़ी के नाम से अपने फैंस के बीच फेमस अक्षय कुमार अब महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखायेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षय मई तक मुंबई में एक मार्शल आर्ट प्रशिक्षण संस्थान खोलने जा रहे हैं. उनके इस संस्थान में महिलाएं मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी. शिवसेना की इकाई युवासेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे मार्शल आर्ट सेंटर खोलने के लिए अक्षय की मदद कर रहे हैं.
अक्षय ने मंगलवार को यहां एक बयान जारी कर कहा, ‘मार्शल आर्ट संस्थान का विचार आदित्य का था और इसके लिए मैं उनका आभारी हूं. यह पहल मेरे दिल के बहुत करीब है.’ उन्होंने बताया कि मई के अंत तक अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में महिलाओं के लिए मार्शल आर्ट सेंटर खोलने की योजना है. अक्षय खुद ताईक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने बैंकॉक में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली थी और मुंबई आकर एक ट्रेनिंग सेंटर भी शुरूकिया था.