अभिनेता सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ तो आपको याद ही होगी. पहली बार इस फिल्म में दोनों कलाकार रोमांस करते दिखे थे. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनम ने इस बात का खुलासा किया कि सलमान ने इस फिल्म में उनके साथ काम करने से मना कर दिया था.
सोनम ने बताया कि,’ सलमान मेरे साथ ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम करना नहीं चाहते थे. उनका कहना था कि अनिल कपूर मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और मैं उनकी बेटी के साथ कैसे रोमांस कर सकता हूं. यह मेरे लिए बहुत मुश्किल और अजीब था.’ इसके अलावा सोनम ने इस बात का भी खुलासा किया कि पिता की वजह से उनकी हाथ से कई फिल्में गई है.
उन्होंने आगे कहा,’ यहां (इंडस्ट्री) में हर कोई मुझे फील कराता है कि मैं अनिल कपूर की बेटी हूं. यह कहना गलत होगा कि मैं यहा बिना किसी टैलेंट की हूं और मुझे काम मिल रहा है.’ उन्होंने अपने साथ-साथ आलिया भट्ट का भी नाम लिया और कहा कि वो आज जो भी है अपने टैलेंट की वजह से है.
अपनी पिछली फिल्म ‘नीरजा’ में अपनी शानदार एक्टिंग कर सबका मुंह बंद कर दिया. इस फिल्म के लिए उनकी खूब तारीफ हुई. सोनम जल्द ही आगामी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्म में उनके अलावा करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी.