बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान इन दिनों बेहद खुश नजर आ रही हैं. रितिक से कई सालों की शादी के बाद अलग हुई सुजैन को हाल ही में अपने भाई और उसकी पत्नी मल्लिका के साथ मुंबई के नाइटस्पॉट की एक पार्टी में मस्ती करते हुए देखा गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी के सुजैन से उसके एक करीबी ने पूछा वो कैसी है तो सुजैन का उत्तर था मैं ठीक हूँ, बल्कि मैं पहले से ज्यादा खुश हूँ. सुजैन काफी अच्छे मूड में थीं. ख़बरों के मुताबिक, उन्होंने डांस फ्लोर पर दिल खोल कर डांस भी किया. बताया जाता है कि उसने जायद, मल्लिका और उनके कुछ दोस्तों से साथ सारी रात पार्टी में मस्ती की.
जबकि वहीँ ऋतिक रोशन के बारे में खबर है कि इन दिनों वो शिमला में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसी दौरान जब ऋतिक को पता चला कि उनके बेटे ह्वदान का स्पोर्ट्स डे है, तो वे शिमला से मुंबई पहुंचे और ह्वदान के साथ दिन बिताया. ऋतिक एक अच्छे पिता हैं और अपने बच्चों का पूरा ख्याल रखतें हैं. इसलिए उन्हें आदर्श पिता कहा जाता है.