निर्देशिका देविका भगत मनोरमा सिक्स फीट अंडर, जब तक है जान और आयशा जैसे फिल्मों की कहानी लिख चुकी हैं. खासकर मनोरमा सिक्स फीट अंडर की कहानी के लिए वह विशेष सराही गयी हैं. फिल्म के अभिनेता अभय देओल अभिनेता के तौर पर हमेशा कुछ अलग करने के हिमायती रहे हैं इसलिए जब ये दो नाम वन बाइ टू से जुड़े तो उम्मीदें बंध सी गयी थीं.
लेकिन देविका और अभय ने फिल्म की कहानी और उसके ट्रीटमेंट में जितने भी प्रयोग किये हैं, वे आधे-अधूरे से नजर आते हैं. खासकर कहानी में जिस तरह का बिखराव है. वह फिल्म को पूरी तरह से कमजोर कर देता है. फिल्म की कहानी अमित शर्मा यानी अभय देओल की है, जिसकी जिंदगी में कोई उमंग नहीं है. वह पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों फ्रंट पर नाकाम हो गया है. उसकी गर्लफ्रेंड उसे छोड़ कर जा चुकी है. वह रॉकस्टार बनना चाहता है लेकिन उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह शादी कर सेटल हो जाये.