मुंबई : अपनी आने वाली फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्र’ की शूटिंग के दौरान सिर में चोट लगने के कारण अभिनेता अरशद वारसी घायल हो गये.45 वर्षीय वारसी ने ट्विट कर अपने प्रशंसकों को सूचना दी है कि घायल होने के बाद वह ठीक हो रहे हैं और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
वारसी ने लिखा है ‘‘मेरी चिंता करने वाले आप सभी लोगों को बहुत धन्यवाद। मैं ठीक हूं और निगरानी में हूं. आप सभी लोगों से मैं कहना चाहूंगा कि मैं काफी भाग्यशाली था, मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं. मेरे सिर में चोट लग गयी थी.’’ ‘मुन्नाभाई’ श्रृंखला की फिल्मों में सर्किट की भूमिका अदा करके मशहूर होने वाले अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्र’ में माइकल मिश्र की भूमिका में हैं.