नयी दिल्ली :शायर-गीतकार गुलजार और बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने आगामी वैश्विक पुस्तक मेले को अपना समर्थन दिया है. यह पुस्तक मेला नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जाना है. इरफान ने कहा, किताबें किसी भी भावुक और संवेदनशील इंसान की परवरिश का अहम हिस्सा हैं. किसी का व्यक्तित्व इस बात से परिभाषित होता है कि वह किस तरह की किताबें पढ़ता है. इसलिए मुझेलगता है कि मैं इस प्रयास का हिस्सा बनने के लिए सबसे अच्छा रहूंगा.
आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि अभिनेता एशिया के सबसे बड़े पुस्तक मेले, आगामी नयी दिल्ली वैश्विक पुस्तक मेले के 360 डिग्री प्रचार और समर्थन अभियान का हिस्सा हैं. नेशनल बुक ट्रस्ट के प्रवक्ता ने बताया, इस अभियान में 20 सेकेंड का एक ऑडियो और वीडियो क्लिप होगा. इसमें दो हस्तियां होंगी. यह विभिन्न टीवी और एफएम रेडियो चैनलों पर दिखाया जायेगा. पर्दे पर कुछ बेहतरीन किरदार निभाने वाले इरफान ने माना है कि उन्हें किताबों से प्यार है और वे उत्सुकतापूर्वक पढ़ते हैं.