मुंबई :बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ ने 100 करोड़ की कमाई कर ली है. यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट में कहा है कि ‘जय हो’ ने भारत में नेट 60.68 करोड़ रुपये (कुल 78.90 करोड़) और विदेशों में 22.38 करोड़ रु पये की कमाई की है जो कुल मिलाकर 101.28 करोड़ रुपये होती है. इस तरह सलमान की फिल्म ने 100 करोड़ रु पये से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि सलमान की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उनकी पहली फिल्मों के मुकाबले रिस्पांस नहीं मिल पाया है कि क्योंकि फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 17 करोड़ 55 लाख की कमाई की.
जबकि सलमान की फिल्म एक था टाइगर ने 2012 में ओपनिंग डे के दिन 30 करोड़ की कमाई की थी.गौर हो कि अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि वह हालिया रिलीज फिल्म ‘जय हो’ को बाक्स आफिस पर उम्मीद के अनुसार बड़ी शुरुआत नहीं मिलने की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं. सलमान ने यहां एक कार्यक्र म में कहा कि फिल्म का कुल कलेक्शन महत्वपूर्ण होता है.