मुंबई :बॉलीवुड हंक ब्वॉय जॉन अब्राहम और प्रिया रूंचाल के शादी के करने के बाद एक और बॉलीवुड जोड़ी विवाह बंधन में बंधे जा रही है. खबर है कि अभिनेत्री रानी मुखर्जी और निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के खास मौके पर विवाह बंधन में बंधने वाले हैं.सूत्रों के अनुसार शादी जोधपुर के उम्मेद पैलेस में होगी. कहा जा रहा है कि शादी की तैयारियां जोरों पर चलरही हैं.
शादी प्राइवेट सेरेमनी नहीं होगी बल्कि बड़ा समारोह आयोजित होगा. इस शादी को बॉलीवुड में इस साल बिग सेरेमनी माना जा रहा है. करीबी सूत्रों का कहना है कि रानी मुखर्जी ने हाल ही उम्मेद पैलेस में देखी गयीं. उन्होंने तैयारियों का जायजा भी लिया. शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि 2009 में आदित्य चोपड़ा का पत्नी पायल से तलाक हो गया था.