मुंबई : ऐसा कोई मौका नहीं होता जब सलमान कहीं पहुंचें और उनकी शादी का जिक्र न हो. अकसर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्मों से जुड़े सवालों के बीच उनके रिश्तों और शादी के बारे में भी पूछा जाता है. उनका एक ही जवाब होता है कि जब भी शादी होगी वो इसकी खबर ट्विटर के जरिए अपने फैन्स तक पहुंचा देंगे.
लेकिन हाल ही में शादी को लेकर वो जो बोले, वहां मौजूद सभी लोग उनका जवाब सुनकर हैरान रह गए. फ्रीकी अली के ट्रेलर रिलीज के मौके पर सलमान ने कहा, मेरी जिंदगी में शादी अभी नहीं हुई है और मैं अभी भी वर्जिन हूं. सलमान ने इस जवाब के साथ सबकी बोलती बंद कर दी.
आपको बता दें किअभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी और एमी जैक्सन से सजी आगामी फिल्म ‘फ्रीकी अली’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म की कहानी गोल्फ पर आधारित है और इसका ट्रेलर रविवार को मुंबई में रिलीज किया गया. मौके पर अरबाज खान, सलमान खान और सोहेल खान मौजूद थे.
सलमान खान के प्रोडक्शन की इस फिल्म में अरबाज खान भी है और फिल्म में नवाजुद्दीन शानदार नजर आ रहे हैं. यह फिन्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है और इसी दिन कैटरीना कैफ की फिल्म ‘बार बार देखो’ भी रिलीज हो रही है. हालांकि सलमान इसे टकराव नहीं मानते.