मुंबई: फिल्म `रोग` के पोस्टर विवाद ने पूजा भट्ट का पीछा अभी तक नहीं छोड़ा है. यह फिल्म वर्ष 2005 में प्रदर्शित हुई थी. लेकिन इसके पोस्टर में अश्लीलता का मामला आज भी चल रहा है. पूजा अभी भी इस पर फैसले का इंतजार कर रही हैं, जबकि पोस्टर को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मिल चुका था. पूजा ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा कि अपने नियमित अड्डे अदालत में हूं.
सभी से एनओसी प्राप्त करने वाली मेरी फिल्म `रोग` के पोस्टर में अश्लीलता मामले की सुनवाई का इंतजार कर रही हूं. उन्होंने बाद में ट्वीट किया कि चाहे निर्माताओं को पूरे प्रचार के लिए उनके एसोसिएशन और सेंसर बोर्ड से एनओसी प्राप्त कर ली हो, वे अभी भी अदालत को घसीट रहे हैं. लेकिन पूजा को उम्मीद है कि मामला जल्दी ही सुलझ जाएगा.