मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का ‘नूर’ सात अप्रैल, 2017 को फैंस को दिखेगा. ‘जी नहीं’ हम ऐसा नहीं कह रहे हैं इसकी जानकारी खुद सोनाक्षी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘नूर’ के संबंध में बताया है कि यह अगले साल सात अप्रैल का रिलीज होगी. खबर है कि फिल्म में सोनाक्षी एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी. सोनाक्षी ने ट्विटर पर लिखा, "फिल्म ‘नूर’ 7 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी."
सोनाक्षी के बारे में हम एक जानकारी देना चाहते हैं जो शयद ही आपको पता हो. वह जीवन में एक फैशन डिजायनर बनकर सेवा देना चाहती थी लेकिन किस्तम को कुछ और ही मंजूर था और वह ‘दबंग’ की रज्जो बन गई. सोनाक्षी ने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी फिल्मों में काम करेंगी. उन्होंने इस संबंध में कई बार कहा है कि जो हुआ वो अचानक हुआ और वे खुद भी हैरान हैं.
‘दबंग’ के लिए दर्शकों ने उनकी तारीफ तो की है कई बॉलीवुड सेलीब्रिटिज ने भी उनके अभिनय को बेहद पसंद किया. सोनाक्षी एक ऐसी अभिनेत्री है जो फिल्मों में किसिंग सीन को एवॉयड करतीं हैं और न ही बिकनी पहनना पसेद करतीं हैं. बॉलीवुड में उन्होंने साड़ी में इंट्री की और दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया.
अपनी पहली फिल्म ‘दबंग’ के लिए सोनाक्षी ने अपना वजन भी घटाया था.