फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में अपने बोल्ड अंदाज से दर्शकों को हैरान करनेवाली अभिनेत्री जरीन खान एकबार फिर हैरान करती नजर आ रही हैं. हाल ही में टी-सीरीज का एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुआ है. जिसमें जरीन और अली फजल सुपरहिट गाने ‘प्यार मांगा है तुम्हीं से…’ में नजर आ रहे हैं.
वर्ष 1978 में आई फिल्म ‘कॉलेज गर्ल’ के इस गाने में दोनों की कैमेस्ट्री शानदार नजर आ रही है. इस म्यूजिक वीडियो में इंटीमेट सीन की भरमार है. इस नये गाने को अरमान मलिक और नीति मोहन ने गाया है.
इस गाने को मूल रूप से फेमस संगीतकार बप्पी लाहिड़ी ने कंपोज किया था. इस गाने के हिट होने के बाद इसे फिर किशोर कुमार ने गाया. इस गाने को सचिन और बिंदिया गोस्वामी पर फिल्माया गया था. अब जरीन खान और अली फजल पर इसे दोबारा फिल्माया गया है.