चेन्नई : प्लेबैक गायिका चिन्मयी श्रीपदा का कहना है कि वर्ष 2014 में आने वाली हिंदी फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में शेखर रावजीयानी के साथ ‘जहेनसीब’ गाने का मौका उनकी झोली में आ गिरा, जिसके कारण उन्हें लोगों के ध्यान के केंद्र में आने का मौका मिला.
यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, करण जौहर और अनुराग कश्यप इसके सहनिर्माता हैं. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में परिणीती चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं और संगीत दिया है विशाल-शेखर ने.
शेखर के साथ श्रीपदा का यह दूसरा युगल गीत है. पिछले साल शेखर तेलुगू में अपना एक एकल एलबम निकालना चाहते थे और इसमें उन्होंने श्रीपदा को अपने साथ गाने का मौका दिया था. उन्होंने बताया कि ‘बटरफ्लाई’ नाम का ये एकल उन्होंने आश्रितों के लिए बने ‘मा निकेतन आवास’ की सहायता के लिए रिलीज किया था.