मुंबईः विवेक ओबेराय एक बार फिर डॉन की भूमिका निभाने वाले है. इस बार परदे पर विवेक अबु सलेम की भूमिका निभाते नजर आयेंगे.कमाल खान अबु सलेम पर फिल्म बनाना चाहते है. अबु के किरदार के लिए कमाल विवेक ओबेराय को काफी पसंद करते हैं.
कमाल का मानना है कि विवेक इस किरदार को बखूबी निभा सकते है. कमाल चाहते है कि फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा करें. विवेक इस से पहले कई फिल्मों में डॉन की भूमिका निभा चुके है जिनमें कंपनी और शुटआउट एट लोखंडवाला काफी लोकप्रिय रही है.