मैड्रिड : 17 वें नेक्सा आईफा वीकएंड में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का जादू बढ चढकर कर चला. इस फिल्म ने टेक्निकल अवार्ड की श्रेणी में सबसे अधिक पुरस्कार अपने नाम किया. पापुलर अवार्ड कैटेगरी में भी ‘बाजीराव मस्तानी’ ने कई पुरस्कारों पर बाजी मारी है. रणवीर सिंह ने उन सभी लोगों की सराहना की जिसने ‘बाजीराव मस्तानी’ को इतनी लोकप्रियता दिलाई. इस मौके पर उन्होंने फिल्म के निर्देशक समेत सभी स्टार कास्ट को थैंक्स कहा साथ ही उन्होंने कहा मैं दीपिका का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा.
आपको बता दें कि आईफा 2016 में 2015 में आयी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ विजेता बन कर उभरी है और सलमान खान के अभिनय वाली फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म जबकि संजय लीला भंसाली की फिल्म को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है. यहां पर आयोजित पुरस्कार के 17 वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब हासिल करते हुये निर्देशक कबीर खान ने अपने मुख्य अभिनेता की तारीफ की.
उन्होंने कहा, ‘‘धन्यवाद आईफा. स्टारिंग और इस फिल्म के निर्माण के लिए धन्यवाद सलमान. जिस तरीके से मैं फिल्म बनाना चाहता था उन्होंने मुझे बनाने दिया.’ भंसाली को भी उनके मुख्य अभिनेताओं रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपडा के साथ सम्मानित किया गया.
निर्देशक ने बताया, ‘‘मेरी अन्य फिल्में ‘बाजीराव…’ जैसी प्यारी नहीं है. मैं यह देख कर आश्चर्यचकित हूं कि इसने पुरस्कार सत्र में कितना बेहतर किया है. मेरे तीनों पसंदीदा अभिनेताओं के साथ पुरस्कार हासिल करना एक विशेष क्षण है. मैं इस फिल्म के लिए किसी को धन्यवाद नहीं देना चाहूंगा क्योंकि ‘आपको धन्यवाद’ देना काफी नहीं है.’