मुंबई :भारतीय मूल की कनाडा की नागरिक, सनी लियोन अपनी सफलता के लिए पति डेनियल वेबर को जिम्मेदार मानती हैं. दोनों ने वर्ष 2011 में शादी की थी. एक टीवी कार्यक्र म की शूटिंग के दौरान सनी ने कहा कि अगर डेनियल मेरा साथ नहीं दिया होता, तो मैं उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती जहां आज मैं हूं. मैं पहले चाहती थी की वे मुङो नकार दें, इसलिए पहली डेट पर जानबूझकर लेट गयी.
लेकिन, शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था. सनी ने कहा कि आज जो कुछ भी हूं वह डेनियल की वजह से ही हूं. उन्होंने मेरे अच्छे और बुरे वक्त में मेरा साथ नहीं छोड़ा. डेनियल उनके मैनेजर भी हैं. पोर्न जगत की मशहूर अभिनेत्री सनी ने भारतीय मनोरंजन जगत में बिग बॉस-5 के जरिये कदम रखा था.
शो मे हिस्सा लेने के बाद उन्हें बॉलीवुड मे काम करने के लिए प्रस्ताव मिलने शुरू हुए. सनी लियोन का असली नाम करेन मल्होत्र है और बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म ‘जिस्म 2’ थी, जो वर्ष 2012 में प्रदर्शित हुई थी. इसके बाद ‘शूटआउट एट वडाला’ में उन्होने एक आइटम नंबर किया था. उनकी हाल ही में प्रदर्शित ‘जैकपॉट दूसरी’ फिल्म थी. सनी की इस साल आनेवाली फिल्म ‘रागिनी 2’ है और इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं