अपनी पहली ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने चार्म का जलवा बिखेरने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 29वां बर्थडे मना रहे हैं. लाखों लड़कियों को अपनी क्यूट स्माइल और मासूम नजरों से अपना दीवाना बनाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को सुनील और रीमा मल्होत्रा के घर हुआ. सेंट जेवियर से स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद सिद्धार्थ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. हालांकि उनका पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता था. कॉलेज के दौरान सिद्धार्थ ने एनआईआईटी और पैंटालूंस जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी किए. लेकिन उनकी चाहत तो हीरो बनने की थी.
सिद्धार्थ बताते हैं कि मेरे लिए यह सफर आसान नहीं रहा. सिद्धार्थ का कहना है कि अगर यह फिल्म नहीं चलती है तो उनके पास वापस लौटने को कुछ नहीं है. जल्द ही सिद्धार्थ परिणिता चौपड़ा के साथ मूवी हंसी तो फंसी में नजर आने वाले हैं.
पिछले साल हुए सर्वेक्षण में सिद्धार्थ भारत के 50 सबसे आकर्षक पुरूषों में चुने गए थे. इस सर्वेक्षण में शाहिद कपूर, इमरान खान और रणवीर सिंह को पीछे छोड़ते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 12वें स्थान पर अपनी जगह बनाई थी. सिद्धार्थ के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. हिन्दी फिल्मों में आए हुए उन्हें ज्यादा वक्त नहीं हुआ है. बावजूद इसके इस सूची में अपना स्थान बनाने में वे कामयाब रहे. इस सूची में पहला स्थान अर्जुन रामपाल और दूसरा स्थान दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू को मिला था.