मुंबई : फिल्म अभिनेता शाहरुख खान अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एपल के प्रमुख टिम कुक के सम्मान में आज रात्रिभोज का आयोजन किया है. कुक भी शाहरुख के दावत में शामिल होने के लिए उनके आवास पहुंच चुके हैं.
इस दौरान बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन भी के अलावा और भी कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहेंगी. पार्टी में शामिल होने के लिए शाहरुख के घर अमिताभ बच्चन भी पहुंच चुके हैं.
Amitabh Bachchan & other Bollywood actors also arrive for the dinner hosted by Shahrukh Khan for Apple CEO Tim Cook. pic.twitter.com/U2AcqKSXhZ
— ANI (@ANI) May 18, 2016