बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. आज 10 मई को शूटिंग का आखिरी दिन है. वहीं फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर शूटिंग के आखिरी दिन सलमान एक तसवीर शेयर की है जिसमें अभिनेता ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं.
अली अब्बास ने तसवीर शेयर करते हुए लिखा,’ ‘सुल्तान के आखिरी दिन की शूटिंग के साथ शुरू हुई सुबह की खेती. आ रही है ईद.’ कुछ दिनों पहले अनुष्का शर्मा की भी ऐसी ही तसवीरें शेयर की गई थी जिसमें वे ट्रैक्टर चलाती नजर आई थी.
Last day of @SultanTheMovie shoot begins with some early morning farming @BeingSalmanKhan .Eid is coming #JonSnow 😉 pic.twitter.com/11F19X3OEx
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 10, 2016
Half n hour of driving lessons and @AnushkaSharma #aarfa @SultanTheMovie takes off on the tractor.. pic.twitter.com/T06Y1ePcGj
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 7, 2016
फिल्म में सलमान और अनुष्का दोनों रेसलर की भूमिका में नजर आनेवाले हैं. हाल ही में दोनों का फर्स्टलुक जारी किया गया था जिसमें दोनों अपने विरोधी को अखाड़े में पटकनी देते नजर आये थे. दोनों की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में एकसाथ नजर आ रहेी हैं.
फिल्म इसी ईद पर रिलीज होनेवाली है. कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें दोनों कलाकार खेतों में टमाटर तोड़कर खाते नजर आये थे.