मुंबई:बिग बॉस सीजन-8 में रणबीर कपूर दिख सकते हैं. प्रोडक्शन हाउस ने इसके लिए रणबीर कपूर को अप्रोच किया है. गौरतलब है कि बिग बॉस-7 के दौरान ही सलमान ने अगला सीजन नहीं करने का एलान किया थाहालांकिइसके बाद प्रोडक्शन हाउस ने सलमान को काफी मनाने की कोशिश की लेकिन सलमान नहीं माने. अब हो सकता है कि उनकी जगह रणबीर लें. सलमान पिछले कई सालों से बिग बॉस होस्ट करते आए हैं.
शो की कामयाबी में उनका ज्यादा योगदान माना जाता रहा है. ऐसे में उनके शो छोड़ने के बाद ऐसा दमदार होस्ट लाना होगा जो उनकी कमी को पूरा करे. अब देखना होगा कि रणबीर क्या ये ऑफर मंजूर करते हैं. वैसे सलमान और रणबीर के रिश्ते भी कुछ खास नहीं हैं. कटरीना कैफ और रणबीर की नजीदीकी की वजह से सलमान वैसे ही रणबीर को पसंद नहीं करते हैं.