मुंबई :बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार-अभिनेता सतीश कौशिक ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले का प्रीक्वल बना सकते हैं. बॉलीवुड में चर्चा है कि सतीश कौशिक शोले के प्रीक्वल के लिए जयंती लाल गाडा से बातचीत कर रहे हैं. जयंती लाल गाडा की शोले थ्रीडी 3 जनवरी को प्रदर्शित हुई है.
चर्चा है कि शोले के प्रीक्वल की कहानी लेखक शांतनुधर की किताब द कंपनी रेड पर आधारित होगी.