अभिनेता नवाजुद्दीन ने कहा कि मैं अपना मेहनताना बढ़ाना चाहता हूं और हर अभिनेता के साथ यह होना चाहिए. अभी तक तो मुझे नहीं मालूम यह कब हो पाएगा, लेकिन कुछ चीजें मैं अपने लिए निश्चित तौर पर बदलना चाहता हूं. बॉलीवुड में कई साल संघर्ष करने के बाद 39 वर्षीय अभिनेता को खुशी है कि अब उन्हें फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाने के प्रस्ताव मिलने लगे हैं.
उन्होंने कहा कि मेरे रास्ते में कई सारी रु कावटे आयीं. लोग सोचते थे कि जैसा मैं दिखता हूं, मुझे मुख्य भूमिकाएं नहीं मिल सकतीं. उन्होंने कहा कि सबसे मुश्किल है सही फिल्म का चुनाव करना. गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दकी अपनी नयी फिल्म मिस लवली के प्रचार में व्यस्त हैं, फिल्म 18 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. नवाजुद्दीन कहानी, तलाश, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.