अभिनेता रितिक रोशन के नये साल की शुरुआत खराब रही. जी हां पिछले साल अपनी पत्नी सुजैन खान के साथ अलगाव के दर्द से रितिक अभी उबर भी नहीं पाये थे कि वो एक और पारिवारिक उलझन में फंस गये हैं.
चर्चा है कि सुजैन से तलाक की वजह से रितिक के पिता राकेश रोशन अपने बेटे से खफा हैं. सूत्रों की मानें तो ऐसी खबर है कि रितिक और उनके पिता राकेश रोशन के बीच काफी दिनों से कुछ खींचातानी चल रही थी. ऐसा माना जा रहा है कि सुजैन के चलते राकेश रितिक से नाराज हैं. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. सुजैन से जुदा होने के बाद से रितिक के जीवन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. ऐसे कठिन वक्त में रितिक को अपने माता-पिता की सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन वह उनसे अलग जाकर रहने का मन बना चुके हैं.
जल्द ही वह दूसरे किसी अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जायेंगे. खबर है कि अपने परिवार से अलग होकर रहने जा रहे हैं. रितिक अपने रिश्तों को लेकर बिल्कुल साफ हैं. गौरतलब है कि पिछले साल दिसबंर में रितिक रोशन अपनी पत्नी सुजैन से अलग हो गये अभी हाल में खबर आयी थी कि सुजैन खान भी अपने बच्चों के साथ एक अलग घर खरीद कर उसमें शिफ्ट हो गयी हैं.