मुंबई: दुबई में यादगार नया साल मनाने के बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ मुंबई वापस लौट आए हैं.नई फिल्म ‘धूम 3’ के रिलीज के बाद 37 वर्षीय अभिनेता छुट्टियां मनाने के लिए दुबई चले गए थे. अभिषेक ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘घर वापस, काम पर वापसी, इतने यादगार नए साल के लिए धन्यवाद दुबई.’’इससे पहले नए वर्ष की पूर्व संध्या पर विशेष स्वागत के लिए भी अभिषेक ने आभार प्रकट किया था.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी पोती के घर आने के काफी खुश हैं. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘सभी घर वापस आ गए.. बच्चे, नन्ही बच्ची .. घर में शोरगुल सुनना कितना अच्छा लगता है.’’