अगर किसी बैकग्राउंड डांसर को अपनी पहली ही फिल्म में सलमान खान के साथ लीड रोल करने का मौका मिल जाये तो इसे आप सिर्फ संयोग कहेंगे या कुछ और? सूत्रों की मानें तो सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म जय हो की अभिनेत्री डेजी शाह पर पूरी तरह मेहरबान हैं. अगर आप अपनी याददाश्त पर थोड़ा सा भी जोर डालेंगे तो आपको याद आ जाएगा कि अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को भी सलमान बॉलीवुड में इसी तरह लेकर आये थे.
हालांकि अब सलमान और कैटरीना का रिश्ता अतीत बन चुका है. क्या डेजी सलमान की जिंदगी में कैटरीना की कमी पूरी करना चाहती हैं. सलमान की उन पर मेहरबानी से तो ऐसे ही लगता है. कुछ महीने पहले यह भी पता चला था कि सलमान ने डेजी की कॉस्मेटिक सर्जरी का डेढ़ लाख रु पये का बिल अपनी जेब से भरा था. बताया जाता है कि डेजी शाह को 2011 में सलमान की फिल्म बॉडीगार्ड में रोल ऑफर किया गया था, लेकिन पता नहीं क्यों उन्होंने यह रोल नहीं किया था.
डेजी के एक बार इनकार के बावजूद सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म जय हो में मौका दिया. जबकि सल्लू मियां के बारे में कहा जाता है कि वे बार मना करने के बाद दोबारा किसी को मौका नहीं देते और अगर मौका देते हैं तो उसके पीछे कोई खास वजह होती है. अब यह खास वजह वही है, जिसके कयास लगाए जा रहे हैं या कुछ और, यह आने वाला वक्त बतायेगा.