मुंबई : बॉलीवुड की देसी टच हिरोइन सोनाक्षी का कहना है कि उन्हें सफलता अपने पिता के नाम के दम पर नहीं मिली, बल्कि यह उनकी मेहनत का फल है. सोनाक्षी ने कहा है कि इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने काफी मशक्कत की है.
सोनाक्षी ने उस वक्त इंडस्ट्री में देसी टच के साथ प्रवेश किया, जब साथी हिरोइनें वेस्टर्न लुक में नजर आ रहीं थीं. सोनाक्षी सिन्हा ने वर्ष 2010 में प्रर्दिशत फिल्म दबंग से कैरियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वह साडी में नजर आयीं और बिलकुल देसी अंदाज में दिखीं थी. दबंग के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने ‘राउडी राठौर’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘दबंग 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
सोनाक्षी ने कहा कि फिल्मी परिवार के लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने आसानी जरूर होती है लेकिन यदि आप अपने आप को साबित नहीं कर पाते हैं तो दर्शक आपको जल्द ही भूल जाते हैं. दर्शकों ने मुझे दबंग में बेहद पसंद किया था और आज भी अपना प्यार दे रहे हैं.