मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान ने अपने पनवेल फार्महाउस पर परिजनों और दोस्तों को जन्मदिन की पार्टी दी. सलमान आज 48 वर्ष के हो गये.यह समारोह मध्यरात्रि के समय शुरु हुआ और आज तड़के तक चला. सलमान के पिता सलीम खान, मां सुशीला चरक, बहन अर्पिता एवं अलवीरा, जीजा अतुल अग्निहोत्री, भाई अरबाज और सोहेल सहित परिजनों के साथ इस पार्टी में आमिर खान, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा और वरुण धवन जैसे कलाकार मौजूद थे.
ईशा देयोल, सोनू सूद, चंकी पांडेय, रणदीप हुड्डा, गिरीष तौरानी, निर्माता बोनी कपूर, रमेश तौरानी, साजिद नादियाडवाला, निर्देशक कबीर खान, फिल्म निर्माता डेविड धवन जैसे सेलेब्रिटी ने भी सलमान को शुभकामनाएं दीं.