25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिट एंड रन मामला : सलमान ने कहा, पुलिस पर मुझे गिरफ्तार करने का दबाव था

नयी दिल्ली : हिट एंड रन मामले में सलमान खान ने सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेफिट फाइल की है जिसमें उन्होंने पूरे मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि पुलिस ने घटना के बाद उनके ड्राइवर का बयान लेने से इनकार यह कहते हुए कर दिया कि हम पर दबाव है कि हम […]

नयी दिल्ली : हिट एंड रन मामले में सलमान खान ने सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेफिट फाइल की है जिसमें उन्होंने पूरे मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि पुलिस ने घटना के बाद उनके ड्राइवर का बयान लेने से इनकार यह कहते हुए कर दिया कि हम पर दबाव है कि हम अभिनेता को गिरफ्तार करें. सलमान ने कहा, मेरे ड्राइवर ने ही पुलिस को बुलाया था और बयान रिकार्ड कराने के लिए थाने भी गया था.

सलमान ने एक बार फिर वही बात दोहरायी है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं गाड़ी नहीं चला रहा था और ना मैंने शराब पी रखी थी. मेरा ड्राइवर कार चला रहा था. हिट एंड रन मामले में निचली अदालत से सजा मिलने के बाद सलमान खान को हाईकोर्ट से राहत मिली. महाराष्ट्र सरकार ने भी इस मामले दिलचस्पी दिखायी थी औरसुप्रीम कोर्ट भी गयी थी.
वकील आभा सिंह ने भी सलमान की रिहाई पर सवाल खड़े किये थे और पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल उठाया था. उन्होंने मांग की थी अगर पुलिस वालों ने इस केस की जांच ठीक से नहीं की तो उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए. सलमान ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेफिट फाइल करके अपना पक्ष और मजबूत करने की कोशिश की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें