बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी नातिन नव्या को नवेली नंदा को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने ट्वीट कर लोगो को सचेत किया है और कहा है कि उनकी नातिन ट्विटर पर नहीं है और उसके नाम से बनाया गया अकांउट फेक है. वहीं बिग बी के ट्वीट करने के बाद ही ट्विटर से भी यह फेक अकांउट डिलीट कर दिया गया है.
बिग बी ने ट्वीट किया,’ सावधान! मेरी नातिन नव्या नंदा ट्विटर पर नहीं है. वह अकांउट फेक है. मैंने भी आये एक संदेश का जवाब दे दिया था, लेकिन आपलोग सावधान रहें.’ आपको बता दें कि नव्या अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की बेटी हैं और एक बैटा अगस्त्य भी है.
T 2178 – ALARM : my grand daughter Navya Nanda is not on Twitter .. that account is fake ..!! I responded to it by mistake .. BE WARNED !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 18, 2016
दरअसल बीते 16 मार्च को टी-20 वर्ल्डकप के दौरान टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार गई थी. इसके बाद नव्या नवेली नंदा नाम के ट्विटर हैंडल से एक प्रेरणात्मक ट्वीट किया गया था.
इसके बाद अमिताभ ने नातिन नव्या की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था कि नातिन बहुत अच्छे तरीके से बोलीं. इसके बाद वो फेक अकाउंट ट्विटर से डिलीट कर दिया गया.