18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले फवाद खान,” आलिया के बारे में जैसा सोचा था वैसी नहीं है वो…”

अभिनेता फवाद खान का कहना है कि वो अपनी आगामी फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’ की कोस्‍टार आलिया भट्ट के बारे में जैसा सोचते थे वो ऐसी नहीं है. उन्‍होंने खुलासा किया है कि उन्‍हें इस बात की उम्‍मीद नहीं थी कि आलिया शूटिंग के पहले दिन भी इतनी कंफर्टेबल और आत्‍मविश्‍वास से भरी होंगी. फिल्‍म […]

अभिनेता फवाद खान का कहना है कि वो अपनी आगामी फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’ की कोस्‍टार आलिया भट्ट के बारे में जैसा सोचते थे वो ऐसी नहीं है. उन्‍होंने खुलासा किया है कि उन्‍हें इस बात की उम्‍मीद नहीं थी कि आलिया शूटिंग के पहले दिन भी इतनी कंफर्टेबल और आत्‍मविश्‍वास से भरी होंगी.

फिल्‍म में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और ऋषि कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. ‘खूबसूरत’ अभिनेता का कहना है कि,’ जब पहले दिन मैंने आलिया को सेट पर देखा था तो मैं हैरान था. वो शूटिंग के पहले दिन से ही आत्‍मविश्‍वास से भरी नजर आ रही थी जिसकी मुझे बिल्‍कुल भी उम्‍मीद नहीं थी. यहां तक कि उन्‍होंने शूटिंग की रिर्हसल भी नहीं की थी.’

फवाद ने आगे कहा कि,’ मैंने आलिया की सिर्फ एक ही फिल्‍म ‘हाइवे’ देखी है जिसमें उन्‍होंने बेहद शानदार अभिनय किया है. उनकी इस फिल्‍म ने मुझे बेहद प्रभावित किया था. एक कलाकार होने के नाते मैं यही कहना चाहूंगा कि आलिया का काम खुद बोलता है.’

आपको बता दें कि फवाद ने वर्ष 2014 में फिल्‍म ‘खूबसूरत’ से बॉलीवुड में पर्दापण किया था. फिल्‍म में सोनम कपूर ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी. यह फवाद की दूसरी फिल्‍म है.

‘कपूर एंड संस’ 18 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्‍म में फवाद और आलिया के बीच कई रोमांटि क सीन फिल्‍माये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें