21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुंडे के साथ बातचीत

दुबई:अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में यशराज फिल्म्स की आगामी फिल्म ‘गुंडे’ के ट्रेलर का अनावरण फिल्म के कलाकारों रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा और फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर की उपस्थिति में किया गया. ट्रेलर के अनावरण के बाद ‘गुंडे के साथ बातचीत’ नामक सत्र रखा गया था. इस सत्र में फिल्म के निर्माण […]

दुबई:अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में यशराज फिल्म्स की आगामी फिल्म ‘गुंडे’ के ट्रेलर का अनावरण फिल्म के कलाकारों रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा और फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर की उपस्थिति में किया गया. ट्रेलर के अनावरण के बाद ‘गुंडे के साथ बातचीत’ नामक सत्र रखा गया था. इस सत्र में फिल्म के निर्माण के बारे में कलाकारों और अन्य सहयोगियों के बीच चर्चा हुई. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म ऐसी पहली भारतीय फिल्म है जिसका ट्रेलर प्रीमियर डीआइएफएफ में प्रदर्शित किया गया है.

कलकत्ता के सबसे ज्यादा अव्यवस्थित समय यानी 70 के दशक पर आधारित इस फिल्म में बिक्रम और बाला की कहानी है. ये छोटे-मोटे कोयला चोर से सबसे ज्यादा ताकतवर तस्कर-माफिया बन जाते हैं. फिल्म ऐसे दो आवारा लोग हैं जो ‘गुंडे’ के नाम से मशहूर हो जाते हैं. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें