हाल ही में ग्रैंड मस्ती और क्रिश 3 जैसी सफल फिल्म में अपनी उपस्थिती दर्ज करवा चुके अभिनेता विवेक ओबेरॉय अब नरेंद्र मोदी की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. विवेक फिल्म में युवा नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाएंगे.फिल्म का निर्माण अमेरिका में रहने वाले मितेश पटेल कर रहे हैं. फिल्म में मोदी की प्रमुख भूमिका परेश रावल निभाएंगे.
बकौल पटेल, युवा मोदी के लिए किरदार पर विचार करते हुए हमने विवेक ओबरॉय को लेने का फैसला किया है. वह अपने किरदारों के साथ प्रयोग करते रहना चाहते हैं और यह किरदार उनके करियर को नई ऊंचाई दे सकता है.