जानेमाने डायरेक्टर की आगामी फिल्म ‘तेरे बिन लादेन: डेड और अलाइव’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में एक्टर और एंकर मनीष पॉल भी अपने मजाकिया अंदाज से दर्शकों को हंसाते नजर आ रहे हैं. इस ट्रेलर को देखकर आपको वर्ष 2010 की फिल्म ‘तेरे बिन लादेन’ की याद आ सकती है. ट्रेलर में लादेन पंजाबी बोलता भी नजर आ रहा है.
फिल्म के पहले पार्ट में अभिनेता अली जफर नकली ओसामा बिन लादेन को असली साबित करने में जुटे हुए थे, वहीं इस पार्ट में मनीष पॉल एक डायरेक्टर का किरदार निभा रहे हैं जो ओसामा को लेकर एक फिल्म बनाते दिखाई देंगे. ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और दर्शक इसे बेहद पसंद भी कर रहे हैं.
वहीं सूत्रों की मानें तो इस फिल्म की पिछली फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है. दोनों ही फिल्में एकदूसरे से बिल्कुल अलग है. देखें ट्रेलर:
https://www.youtube.com/watch?v=63ZiulhDI7M