मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने आज इस बात पर अफसोस जताया कि बॉलीवुड किसी अभिनेता को अच्छा मानने के लिए किसी फिल्म के बॉक्स ऑफिस के परिणामों को मापदंड बनाता है. एक बड़ी हिट के लिए संघर्ष कर रहे शाहिद ने 10 वर्ष के अपने करियर में 20 फिल्मों में अभिनय किया है जिसमें से उनकी तीन ही हिट रही हैं जिसमें ‘इश्क विश्क’ (2003), विवाह (2006), ‘जब वी मेट’ (2007)शामिल है.
शाहिद को प्रभुदेवा की फिल्म ‘आर राजकुमार’ का बेसब्री से इंतजार है जो कि इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है. शाहिद ने कहा, ‘‘मैं उन लोगों से सहमत हूं जो यह कहते हैं कि एक अभिनेता के रुप में मुझे कम करके आंका जाता है.जब आप सुपरहिट फिल्में देते हैं तो आपको एक अच्छा अभिनेता माना जाता है. कम से कम हमारी फिल्म इंडस्टरी में तो ऐसा ही है. मेरा मानना है कि आपको प्रशंसा पाने के लिए सफल होना होगा.’’शाहिद ने कहा कि वह सफल होना चाहते हैं और कहा कि सभी को सफल होना चाहिए.