कोलकाता. फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार को हावड़ा ब्रिज पर फिल्म ‘तीन’ की शूटिंग की. अमिताभ हावड़ा ब्रिज पर स्कूटर चलाते हुए शूटिंग की. अमिताभ को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. उल्लेखनीय है कि अमिताभ पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की शूटिंग के लिए कोलकाता आये हुए हैं. कोलकाता […]
कोलकाता. फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार को हावड़ा ब्रिज पर फिल्म ‘तीन’ की शूटिंग की. अमिताभ हावड़ा ब्रिज पर स्कूटर चलाते हुए शूटिंग की. अमिताभ को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. उल्लेखनीय है कि अमिताभ पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की शूटिंग के लिए कोलकाता आये हुए हैं. कोलकाता के कई इलाकों में अमिताभ ने फिल्म की शूटिंग की है. इसके पहले अमिताभ फिल्म ‘पीकू’ की शूटिंग के दौरान कोलकाता की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए शूटिंग की थी.
हावड़ा ब्रिज पर शूटिंग के बाद अमिताभ बच्चन लांच पर भी फिल्म की शूटिंग की. उनके साथ अभिनेता नवाजुद्दीन भी शूटिंग करते दिखायी दिये.अमिताभ बच्चन के साथ सेल्फी क्लिक करना हर प्रशंसक का सपना होता है और हमेशा मुस्कुराहट के साथ अपने चहेतों की इच्छाओं को पूरी करनेवाले मेगास्टार ने कहा है कि आज कोई ऐसा पल नहीं, जो सेल्फी के बिना गुजरता हो.
सेल्फी को चमत्कार बताते हुए ‘‘पीकू’ के 73 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि जो क्लिक करते हैं, उनके लिए बेहद निजी क्षण होता है. बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा : हमारी जिंदगी में कोई पेशा या पल इस चमत्कार से नहीं बचा है, परिष्कृत कैमरे और अनूठे उपकरणों से लिये गये सेल्फी का बहुत महत्व होता है. उन्होंने कहा : कुछ मामलों में सेल्फी जिनके साथ क्लिक की जाती है, उनके साथ निकटता का घोतक होता है. अपने टेलीविजन शो के लिए व्यस्त बच्चन आगामी दिनों में विजय नांबियार की ‘‘वजीर’ में नजर आयेंगे, जिसमें फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी और नील नितिन मुकेश भी महत्चपूर्ण भूमिका में हैं.