जालंधर: परिवार को प्राथमिकता का संदेश देने वाली विषय पर बनी पंजाबी सिनेमा ‘लव यू सोणिये’ के कलाकारों का कहना है कि यह सिनेमा पारिवारिक तथा रोमांटिक कमेडी है जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है. यह सिनेमा आगामी छह दिसंबर को देश विदेश में प्रदर्शित होने जा रही है. पंजाबी सिनेमा ‘लव […]
जालंधर: परिवार को प्राथमिकता का संदेश देने वाली विषय पर बनी पंजाबी सिनेमा ‘लव यू सोणिये’ के कलाकारों का कहना है कि यह सिनेमा पारिवारिक तथा रोमांटिक कमेडी है जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है. यह सिनेमा आगामी छह दिसंबर को देश विदेश में प्रदर्शित होने जा रही है.
पंजाबी सिनेमा ‘लव यू सोणिये’ के कलाकार आज फिल्म का प्रचार करने जालंधर आये थे. इस मौके पर अभिनेता अभिनेत्री और अन्य कलाकार भी मौजूद थे.फिल्म अभिनेता तथा टीवी सीरियल ‘सौभाग्यवती भव’ से चर्चित करणवीर बोहरा ने बताया कि यह सिनेमा मजेदार रोमांटिक और भरपूर कमेडी वाला है. छह दिसंबर को देश विदेश में प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म की भाषा इतनी सरल है कि गैर पंजाबी भाषी लोग भी इस फिल्म को आसानी से देखकर समझ लेंगे.
कारण ने कहा कि इस फिल्म में ‘परिवार को प्राथमिकता’ देने का संदेश दिया गया है क्योंकि परिवार है तो जिंदगी के हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी. निश्चित तौर पर यह फिल्म लोगों को न केवल संदेश देगी बल्कि दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी.फिल्म में करण के साथ उनकी पत्नी तीजे सिद्धू हैं. तीजे के अलावा रघुराम और उपासना सिंह तथा दारा सिंह के पुत्र बिंदू भी नजर आयेंगे.