अभिनेता श्रेयस तलपडे कहते हैं कि अभिनेता शाहरूख खान के साथ पहली बार फिल्म "ओम शांति ओम" में काम करने के बाद वह उनसे बेहद प्रभावित हुए. वह उनके लिए एक किताब की तरह हैं.
श्रेयस ने कहा "ओम शांति ओम’ की शूटिंग के दौरान मैंने शाहरुख का जितना काम देखा उससे अब तक प्रभावित हूं. मेरे लिए वह एक किताब की तरह हैं. किसी फिल्म के सिर्फ निर्माण में ही नहीं बल्कि फिल्म के प्रचार, और बिक्री के क्षेत्र में भी उनके काम ने मुझे प्रभावित किया है."शाहरुख की फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनीं 2007 की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में श्रेयस ने शाहरुख के दोस्त की भूमिका निभाई थी.
37 वर्षीय श्रेयस ने कहा, "हम हर संभव जगह पर गए और हर संभव काम किया और शाहरुख पूरे वक्त हमारे साथ हर काम में शामिल थे. उनकी हर गतिविधि से मैं बेहद प्रभावित हुआ. सिर्फ एक अभिनेता के तौर पर नहीं, बल्कि एक निर्माता के तौर पर भी मैं उनसे बेहद प्रभावित हूं."