फिल्म अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने कहा है कि दिवंगत सुपर स्टार राजेश खन्ना एक महान अभिनेता थे. डिंपल उनकी पूर्व पत्नी हैं.
डिंपल ने एक बयान में कहा, "यदि कोई मेरा पसंदीदा अभिनेता है, तो वह राजेश खन्ना रहे हैं. वह वाकई में महान अभिनेता थे." उन्होंने फिल्म जगत पर पांच दशकों तक राज किया. डिंपल की बातें उनके जज्बात बयां करने के लिए काफी है.. इन बातों से पता चलता है कि आज भी कहीं ना कहीं डिंपल के अंदर राजेश खन्ना जिंदा है जिन्हें वह दिल से महसूस करती हैं.
उन्होंने ‘आराधना‘, ‘दो रास्ते‘, ‘सफर‘ और ‘आनंद‘ जैसी सुपर हिट फिल्में दी. राजेश खन्ना का लंबी बीमारी के बाद पिछले वर्ष जुलाई में निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. डिंपल (56) फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘व्हाट द फिश‘ के प्रचार में व्यस्त हैं. फिल्म 13 दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही है.