बिग बॉस के सातवें सीजन की प्रतियोगी और मिकी वायरस के बॉलीवुड में कदम रखने वाली नवोदित अभिनेत्री एली अवराम का कहना है कैटरीना कैफ से उनकी तुलना नहीं की जानी चाहिए.
यूनानी-स्वीडिश मूल की एली अवराम ने बिग बॉस सीजन 7 में हिस्सा लिया था और अब वह इस शो से बाहर हो गयी है. बिग बॉस शो के दौरान सलमान खान ने एली अवराम की प्रशंसा करते हुए कहा था कि आप पांच साल पहले की कैटरीना कैफ लगती हैं.एली अवराम ने कहा कि कैटरीना से मेरी तुलना करना मेरे लिए सबसे बड़ा कंपलीमेंट है. मैं कैटरीना जैसी दिखना चाहती हूं लेकिन मैं अपनी तुलना कैटरीना से नहीं करना चाहती हूं. कैटरीना बहुत बड़ी स्टार है और मैं अभी नई हूं.
उल्लेखनीय है कि एली अवराम ने इसी वर्ष प्रदर्शित फिल्म मिक्की वारयस से बॉलीवुड में कदम रखा है. इस फिल्म में एली अवराम के अपोजिट मनीष पॉल थे. मनीष पॉल जानेमाने एंकर है और मिक्की वायरस उनकी भी पहली फिल्म थी.