इंदौर : बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हमेशा सफाचट दाढ़ी रखने की सलाह दी और कहा कि क्लीन शेव में वह ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं.
शेविंग उत्पाद निर्माता कम्पनी ‘जिलेट’ के रेजर ‘वेक्टर 3’ के प्रचार के दौरान नेहा ने एक सवाल पर संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल कई बार हल्की दाढ़ी या बढ़ी दाढ़ी रखते हैं. लेकिन मैं उन्हें हमेशा क्लीन शेव देखना पसंद करुंगी, क्योंकि वह सफाचट दाढ़ी में ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं.’
उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से जुडे प्रश्न पर कहा, ‘मोदी का बढ़ी दाढ़ी वाला लुक अब बेहद आमफहम हो चुका है. लेकिन राहुल उनके मुकाबले युवा हैं और वह हमेशा सफाचट दाढ़ी रख सकते हैं.’
अक्सर सफाचट दाढ़ी में दिखाई देने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और फिल्म अभिनेता आमिर खान के नाम गिनाते हुए नेहा ने इस बात से इंकार किया कि आजकल नौजवान पीढ़ी उन सितारों को ज्यादा पसंद कर रही है, जो हल्की दाढ़ी रखते हैं.