नई दिल्ली : अपने शुरुआती गीतों पर हजारों लोगों की ऑनलाइन वाहवाही बटोरने वाले नवोदित गायक गुरु ने अपना पहला एलबम ‘पेज वन’ लांच किया है और उनका दावा है कि वह अपने गीतों से किसी तरह का विवाद नहीं पैदा होने देंगे.पंजाब के गुरुदासपुर से ताल्लुक रखने वाले युवा कलाकार गुरु ने मैनेजमेंट की पढ़ाई के बाद पेशेवर तौर पर गायकी में हाथ आजमाया और सबसे पहले ब्रिटेन में अपने दो सोलो गाने गाये.
गुरु का दावा है कि उनके पंजाबी शैली में गाये गीतों ‘सेम गर्ल’ और ‘छड गई’ को एक सोशल वेबसाइट पर लाखों लोगों ने सुना और उसे ‘लाइक’ किया है. उनके दावे के अनुसार उनके गीत कई हफ्ते तक बीबीसी रेडियो लंदन की सूची में शीर्ष पर रहे. पिछले कुछ दिनों में पंजाबी गीतों में कथित आपत्तिजनक शब्दों को लेकर उठे विवाद पर जब सवाल किया गया तो गुरु ने कहा कि वह अपने गीतों में इस बात का ध्यान रखेंगे कि किसी की भावनाएं आहत नहीं हों.
खुद ही अपने गीतों को लिखने वाले, संगीतबद्ध करने वाले और आवाज देने वाले गुरु ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘मैं अपने गीतों में इस बात का बहुत ध्यान रखता हूं. मैं गीत लिखने और गाने से पहले अपने परिवार का ध्यान रखता हूं. मैं चाहता हूं कि जो मैं गाउं, उसे सभी सुन सकें.’’