लोकप्रिय पाश्र्व गायक अलाप राजू का आगामी तमिल फिल्म ‘एंड्रेंड्रम पुन्नागई’ का गाना ‘वान एंगुम नी मिन्ना’ श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है और यह आइ ट्यून्स इंडिया चार्ट में शीर्ष पर है.
इस फिल्म के संगीतकार हैरिस जयराज और गीतकार माधन कार्की है. 2011 में आयी तमिल ब्लॉकबस्टर ‘केओ’ के बेहद लोकप्रिय गीत ‘एन्नामो एधो’ के बाद इस तिकड़ी का यह एक और लोकप्रिय गीत है. ‘एन्नामो एधो’ के लिए अलाप को सर्वश्रेष्ठ पाश्र्वगायक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.