अनुप्रिया अनंत
संजय लीला भंसाली की यह खासियत रही है कि वे अपनी फिल्मों का कैनवास जितना विशाल और भव्य रखते हैं, उनके फिल्मों में किरदारों की प्रेम कहानी भी आम नहीं होती. फिल्म राम लीला भंसाली के कैनवास की कूची से निकली एक और खूबसूरत पेंटिंग है. फिल्म की कहानी राम और लीला के बीच की प्रेम कहानी है. इस प्रेम के बीच समाज आता है और भी कई रुकावटें आती हैं.
दीपिका पादुकोण ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है. प्यार के बीच गोलियों की रास लीला दर्शाती यह फिल्म आम विषय पर बनी खास कहानी है. फिल्म के दृश्य अदभुत और अलग हैं. गाने बेहतरीन हैं. रणवीर सिंह जिन दृश्यों में दीपिका के साथ नजर आये हैं, उन्होंने उसे बखूबी निभाया है. लेकिन जिन दृश्यों में वे अलग नजर आये हैं, उनमें उनके अभिनय की थोड़ी सीमाएं नजर आयी हैं. कलात्मक व सृजनात्मक लोगों को यह फिल्म पसंद आयेगी. युवाओं को ध्यान में रख कर कला, सृजन और मसाला का जो मिश्रण लेकर भंसाली ने जो सांचा बनाने की कोशिश की है, उम्मीद है कि वह दर्शकों के भरोसे पर खरी उतरेगी.