मुंबई : आजबॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में ‘रामलीला’ और ‘रज्जो’ रिलीज हो रही है. रज्जो में जहां कंगना रणाउत मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, वहीं रामलीला में रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पहली बार एक साथ नजर आएंगे.
रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘रामलीला’ का लोगों को बेसर्बी से इंतेजार था. दोनों के अफेयर की खबर ने फिल्म के लिए और उत्सुकता बढ़ा दी है. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ रोमियो एंड जूलियट से इंस्पायर्ड है.
फिल्म ‘रज्जो’ में कंगना के साथ 17 साल का लड़का हीरो की भूमिका में है. फिल्म ‘रज्जो’ में कंगना ने मुजरेवाली का किरदार किया है. फोर पिलर्स फिल्म्स के निर्माण तले बनी `रज्जो` में कंगना रनौत, पारस अरोड़ा, प्रकाश राज, महेश मांजरेकर और जया प्रदा मुख्य भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन साहित्य अकादमी नेशनल अवॉर्ड और भारतीय भाषा परिषद अवॉर्ड से नवाजे गए विश्वास पाटिल ने किया है.