मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के इतने बड़े मुरीद हैं कि उन्होंने सचिन को 200वें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में बल्लेबाजी करते देखने के लिये अपनी आगामी फिल्म ‘धूम थ्री’ के प्रचार का एक कार्यक्रम स्थगित कर दिया. आमिर को ‘धूम थ्री ’ के प्रचार कार्यक्रम में मौजूद रहना था जिसमें वह ‘धूम मचाले’ गीत सचिन को समर्पित करने वाले थे. यह कार्यक्रम पहले यशराज स्टूडियो में 4.30 पर होना था लेकिन अब यह छह बजे से होगा.
आमिर को जैसे ही पता चला कि वेस्टइंडीज टीम आल आउट हो गई है , वह स्टूडियो से निकल गए क्योंकि वह भारत की बल्लेबाजी देखने से वंचित रहना नहीं चाहते थे. एक बयान के अनुसार आमिर ने निर्माता आदित्य चोपड़ा से कार्यक्रम स्थगित करने का अनुरोध किया और कहा कि वह साढे चार बजे वानखेड़े स्टेडियम से निकल जायेंगे.